इंदौर : अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले एक तस्कर को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है।आरोपी के कब्जे से 10 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) , 01 दो पहिया वाहन, 01 मोबाइल व 1600 नकद बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ हत्या,मारपीट,अवैध हथियार रखने जैसे 13 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं। आरोपी इंदौर के बाहर सीमावर्ती जिलों से लाकर इंदौर शहर में गांजे की तस्करी करता था।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी को जय श्री राम रेस्टोरेंट के सामने एयरपोर्ट रोड थाना चंदननगर क्षेत्र से पकड़ा गया। वह काले रंग की एक्टिवा पर सवार था।
पूछताछ में उसने अपना नाम कान्हा उर्फ करण पिता संजय यादव निवासी 3/4 मालवा मिल की पक्की चाल, परदेशीपुरा इंदौर का होना बताया।
10 किलो 300 ग्राम गांजा, एक्टिवा, मोबाइल व नकदी सहित कुल 1 लाख 46 हजार रुपए कीमत का माल जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच पर अपराध क्रमांक 18/21 धारा 08/20 एन.डी.पी.एस एक्ट में कायम कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी कान्हा उर्फ करण आदतन अपराधी होकर हाल ही में जेल से पैरोल पर छूटा था।
गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 10 किलो से अधिक गांजा बरामद
Last Updated: June 27, 2021 " 05:17 pm"
Facebook Comments