इंदौर : गांवो को कोरोना से मुक्त करने के लिए गुरुवार से पूरे जिले में 3 दिनों तक प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर, जिला आपदा प्रबंधन प्रभारी डॉ निशांत खरे के साथ सांवेर, खुड़ेल, देपालपुर, महू और राऊ में प्रबुद्धजनों के साथ सर्वदलीय बैठक कर मेरा गांव कोरोना मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीणों के साथ बैठकर गांव से कोराना कैसे खत्म किया जाए, इसकी योजना बनायी जा रही है । गांवो में खोले गये कोरोना केयर सेंटरो पर मरीजों की जांच, भर्ती किए गए मरीजों के भोजन इत्यादि की व्यवस्था , ग्रामवासियों द्वारा प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सहयोग, बाहर से गांवो में अनावश्यक आवाजाही रोकना, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, कोरोना केयर सेंटरों की देखरेख व सहयोग, इलाज के लिए आवश्यक सामग्री व दवाइयां इत्यादि की उपलब्धता आदि विषयो पर बैठको में चर्चा कर सुविधाओ को और बेहतर बनाया जाएगा। कोरोना के प्रति जागरूकता व वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए तथा शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों और व्यवस्था की जानकारी देने के लिए जिला कलेक्टर मनीष सिंह व ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी भी बैठकों में उपस्थित रहेंगे। बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन किया जाएगा। बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति का बैठक स्थल पर प्रवेश नहीं होगा। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा तथा सैनिटाइजेशन किया जाएगा ।
गांवों को कोरोना मुक्त करने के लिए चलाया जा रहा अभियान, ग्रामीणों के साथ बैठकर बनाई जाएगी योजना
Last Updated: May 7, 2021 " 12:54 am"
Facebook Comments