इंदौर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष पाँच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है, जिससे उन्हें आर्थिक चिंताओं से मुक्त करते हुए एक स्वस्थ और सम्मानपूर्ण जीवन जीने में सहायता मिल सके।
योजना हेतु पात्रता का निर्धारण केवल आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड एवं समग्र फैमिली आई.डी. की आवश्यकता होगी। पात्र वरिष्ठ नागरिकों को योजना के तहत एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जा रहा है, जो वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं और जिनके परिवार पहले से ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कवर हैं, उन्हें अपने लिए अतिरिक्त 5 लाख रूपये तक की वार्षिक टॉप-अप कवरेज मिलेगी, जिसे वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों (जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं) के साथ साझा नहीं करेंगे।
वर्तमान में इंदौर जिले में वयोवृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, इसी क्रम में संयोगितागंज जोन की ए.एन.एम. श्रीमती ज्योति बामरेले, वार्ड क्र. 48 ने गीता जयंती पर गीता भवन में आयोजित सत्संग समारोह में प्रवचनकर्ता से यह अपील करवाई कि वयोवृद्ध श्रद्धालु जिनका मोबाइल आधार से लिंक है, वह तुरंत इस योजना के लाभ के लिए अपना आयुष्मान कार्ड उनसे बनवाएं। इसका अच्छा प्रतिसाद मिला और उपस्थित कई श्रद्धालुओं ने जो कि इस श्रेणी में आते हैं, उन्होंने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया।