इंदौर : गीता भवन में दीपावली के चलते भगवान श्रीनाथजी और अन्य देवी देवताओं को 56 भोग समर्पित किए गए। इसी के साथ प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए अन्नकूट महोत्सव भी मनाया गया। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालदास मित्तल, मंत्री राम ऐरन, सत्संग समिति के संयोजक रामविलास राठी सहित न्यासी मंडल के अन्य सदस्यों ने भगवान श्रीनाथजी की आरती में भाग लेकर सबको सुखी व निरोगी रखने की प्रार्थना की। इस मौके पर गीता भवन परिसर स्थित सभी मंदिरों में मनोहारी विद्युत सज्जा की गई थी।
Facebook Comments