इंदौर : मनोरमागंज स्थित गीता भवन पर दीपावली महोत्सव के तहत गीता भवन परिसर स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर लक्ष्मीपूजन के साथ ही यज्ञ, हवन का अनुष्ठान किया गया। वहीं शुक्रवार शाम को परंपरागत अन्नकूट महोत्सव का आयोजन भी किया गया। इस दौरान प्रभु राम एवं भगवान श्रीनाथजी को 56 भोग समर्पित कर प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए अन्नकूट महोत्सव में भाग लिया। सत्संग समिति के संयोजक रामविलास राठी के अनुसार गीता भवन पर गत सोमवार से प्रतिदिन सुबह 9 से 10 एवं सायं 5 से 6 बजे तक भोपाल के पं. महेश मिश्र रामायणी के नियमित सत्संग प्रवचन का सिलसिला भी जारी है।
Facebook Comments