गेर निकलने के तुरंत बाद सफाई में जुटा निगम का अमला।
400 से अधिक कर्मचारियों, 8 जेसीबी, 10 जेट प्रेशर टैंकर के माध्यम से सफाई अभियान चलाकर निकाला 20 डंपर कचरा।
इंदौर : बुधवार को रंग पंचमी पर शहर में गेर निकलने के तुरंत बाद अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय के निर्देशन में शहर के मध्य क्षेत्र राजवाड़ा, जवाहर मार्ग, सर्राफा, टोरी कॉर्नर से एमजी रोड तक, आड़ा बाजार, खजूरी बाजार, नरसिंह बाजार, कपड़ा मार्केट, बजाज खाना चौक, मल्हारगंज एवं आसपास के संपर्क रोड एवं क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। निगम के 400 से अधिक कर्मचारियों, 15 स्वीपिंग मशीन, 8 जेसीबी, 10 जेट प्रेशर टैंकर के माध्यम से सफाई अभियान चलाकर 20 से अधिक डंपर कचरा उठाया गया। करीब दो घंटे चले इस सफाई अभियान के बाद गेर मार्ग और आसपास की सड़कें एकदम चकाचक हो गई।