सड़क सुरक्षा अभियान से युवाओं को जोड़ने की डीआईजी ने की पहल

  
Last Updated:  February 26, 2021 " 09:37 pm"

इंदौर : ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ के सन्देश को जन जन तक पहुंचाने के उदेश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर मनीष कपूरिया ने ली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ बैठक की। बैठक में युवाओं ने सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से सड़क सुरक्षा का प्रचार प्रसार किस तरह किया जा जाए..? इन्दौर के ट्रैफिक को बेहतर करने के लिए क्या क्या उपाय किए जा सकते हैं..? जन भागीदारी से सड़कों को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है..? आदि क़ई विषयों सुझाव दिए।उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सड़क सुरक्षा कैम्पेन चलाने का वादा किया ताकि युवा सड़क सुरक्षा की गम्भीरता को समझे व नियमों का पालन करने की आदत डालें।

इस मौके पर इंफ्लुएंसर, सभी एफ एम रेडिओ के आरजे, ब्लॉगर, आर्टिस्ट, ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर, साइबर एंड डिजिटल एक्सपर्ट के अलावा यातायात पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रंजीत सिंह देवके , उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी ,सूबेदार सुमित बिलोनिया स्टाफ सहित मौजूद रहे। बैठक में समन्वयक की भूमिका उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी ने निभाई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *