इंदौर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगर अध्यक्ष गोपी नेमा ने भी नगर निगम के करों को सीधे दुगुना किए जाने और नया सीवरेज टैक्स थोपे जाने का विरोध किया है। उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नई निगम परिषद के चुनाव में विलंब हो गया तो अधिकारी मनमानी करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कर वृद्धि का मामला अगली निगम परिषद पर छोड़ा जाना चाहिए था।
अनावश्यक खर्चों पर भी उठाए सवाल।
गोपी नेमा ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे नाला टेपिंग सहित अन्य कार्यों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ऐसे कामों पर करोड़ों रुपए फूंके जा रहे हैं, जिनका कोई औचित्य नहीं है।नाला टेपिंग की हकीकत आगामी वर्षाकाल में सामने आ जाएगी।
नेमा ने सीएम शिवराज को इस मामले में मेल करते हुए उन्हें अधिकारियों की मनमानी से अवगत कराया है। उन्होंने की गई कर वृद्धि को अनुचित बताते हुए उसे वापस लेने की मांग की है।