इंदौर : अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति ने इस बार होलिका दहन पर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेते हुए गोबर के कंडों से होली जलाने का आह्वान किया है। समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल सहित सभी पदाधिकारियों ने सहयोगी अग्रवाल संगठनों से भी पर्यावरण संरक्षण का आग्रह करते हुए होलिका दहन में कंडों का ही प्रयोग करने का आग्रह किया है।
समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, महामंत्री पवन सिंघल क्रेन एवं सहमंत्री राजेश इंजीनियर ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, पूर्व अध्यक्ष संतोष गोयल एवं किशोर गोयल की मौजूदगी में केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस बार गोबर के कंडों से ही होलिका दहन करने का संकल्प लिया। अध्यक्ष सिंघल ने कहा कि अग्रसेन चौराहे पर होलिका दहन में गोबर के कंडों का ही प्रयोग किया जाएगा। इससे पर्यावरण की रक्षा के साथ ही गोवंश का भी संरक्षण हो सकेगा।
गोबर के कंडों से होलिका दहन करेगा अग्रवाल समाज
Last Updated: March 15, 2021 " 06:19 pm"
Facebook Comments