ग्राम अलवासा के वैष्णोंधाम मंदिर में नकाबपोश बदमाशों ने बोला धावा

  
Last Updated:  July 11, 2024 " 04:44 pm"

महंत, सेवक और पुजारी को बंधक बनाकर नकदी, दानपेटी व सोने का लॉकेट ले उड़े।

इंदौर : बाणगंगा थाना क्षेत्र में मंदिर के महंत, पुजारी और सेवक को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाश मंदिर निर्माण हेतु जमा राशि, दानपेटी और सोने का लॉकेट ले उड़े। आरेापियों ने महंत, सेवक व पुजारी के साथ डंडो से मारपीट की मंहत के साथ उनहें बधंक बना लिया। इसके बाद डकैती डालकर फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक घटना ग्राम अलवासा की है। पुजारी रामकिशन की शिकायत पर अज्ञात तीन से चार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
रामकिशन ने बताया कि वह वैष्णोधाम मंदिर में पुजारी का काम करते है। मंगलवार ओर बुधवार की दमियानी रात करीब 1:30 बजे बदमाश लाठी ओर अन्य हथियार लेकर घुसे और नकदी सहित माता जी का सोने का लॉकेट, मंदिर निर्माण के लिये जमा रूपए व दानपेटी लेकर भाग गए। रामकिशन ने पुलिस को बताया कि रात में मंहत कमल दास कमरे में सोए थे, वहीं सेवक महेश दास और वे खुद बरामदे में सो रहे थे। रात में कुंडी की आवाज के बाद उनकी नींद खुली तो सामने नाकाबपोश बदमाश थे। रामकिशन ने पूछा कौन है तब एक व्यक्ति आया सर में लट्‌ठ से हमला किया। जिससे सर से खून निकलने लगा। आवाज से सेवक महेश दास की नींद खुली, अंदर से मंहत भी उठकर आ गए। आरेापयों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद हथियार की नोंक पर आरोपियों ने गमछे ओर रस्सी से उनके हाथ – पैर बांध दिए और चुप रहने के लिये कहां। फिर उन्होंने महंत के कमरे में मंदिर निर्माण के लिये रखे नकदी रूपए, मंदिर की दान पेटी और माताजी की मूर्ति में मंगलसूत्र के साथ लगा सोने का लॉकेट चुराया और भाग गए।
पुजारी रामकिशन ने बताया कि उनके जाने के कुछ देर बाद जैसे तैसे एक – दूसरे के हाथ – पैर खोले और गांव के लोगों को जगाकर उन्हें घटना की जानकारी दी ओर थाने आकर केस दर्ज कराया।

पुलिस की टीमें मंदिर व आसपास और टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज के साथ कद काठी और हुलिये के अाधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *