हादसे में भाजपा नेता व दो महिलाओं सहित तीन की मौत।
देवास के निवासी है तीनों मृतक।
इंदौर : बेटमा के पास इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के घाटाबिल्लौद बायपास पर एक अनियंत्रित कार औसरूद पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक देवास जिले के बताए गए हैं। मृतकों में एक भाजपा नेता भी शामिल है। ग्रामीणों से मिली हादसे की सूचना के बाद बेटमा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेटमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। मृतकों के परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे में मृत युवक की जेब से पुलिस को एक आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड मिला है, जिसमें भाजपा नेता विपिन सिंह ( पिंटू ठाकुर ) नगर संयोजक प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ देवास लिखा है। हादसे में मृत अन्य दो महिलाओं की जानकारी पुलिस जुटा रही है।