इंदौर : पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा त्वरित कार्रवाई कर नाबालिग बालिका को, मात्र 24 घंटे में ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपहृत बालिका पिता के 3 लाख रुपए लेकर अपने दोस्त से मिलने सहारनपुर (उ प्र) जा रही थी। ये रुपए उसके पिता ने मकान बेचकर प्राप्त किए थे। थाना ब्यावरा पुलिस की मदद से चंदननगर पुलिस ने उक्त अपहृत बालिका को ब्यावरा से गुना जा रही बस से अपनी कस्टडी में लिया।
ये था घटनाक्रम।
दिनांक 24.02.2022 को थाना चंदन नगर पर फरियादिया ने अपनी नाबालिग लड़की (उम्र 16 साल) के गुम हो जाने के को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसपर थाना चंदन नगर में अपराध धारा 363 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
घरवालों ने बताया कि अपहृत बालिका घर में रखे 3 लाख रुपए भी लेकर गई है।
विवेचना के दौरान थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर अपहृता की बरामदगी हेतु रवाना की गई। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तथा बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर तलाश की गई, जहां पता चला कि अपहृता के हुलिए की एक लड़की सारंगपुर की बस में गई है। पुलिस टीम तत्काल सारंगपुर के लिए रवाना हुई। वहां स्थित लॉज और होटल के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गए। एक होटल में अपहृता का अकेली रुकना पाया गया। वहां बस स्टैण्ड पर बस वालों से अपहृता का फोटो दिखा कर पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त हुलिए की बालिका सारंगपुर से ब्यावरा जाने वाली बस में सवार हुई है तब थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी द्वारा तत्काल ब्यावरा थाना प्रभारी से कॉर्डिनेट करते हुए ब्यावरा पुलिस टीम को बस स्टैण्ड पर रवाना किया गया। अपहृता बस स्टैण्ड पर गुना जाने वाली बस में बैठी होना पाई गई । जिसे बस में से उतारकर ब्यावरा थाने ले जाया गया। अपहृता को चंदन नगर पुलिस टीम द्वारा अपने कब्जे में लेने के बाद उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया।
अपहृता के पिता को मकान बेचने से 3 लाख रुपए प्राप्त हुए थे, जो घर पर रखे हुए थे। अपहृता उक्त 3 लाख रुपए लेकर घरवालों को बिना बताए अपने ऑनलाइन दोस्त जो सहारनपुर उत्तरप्रदेश में रहता है, से मिलने जा रही थी।
पुलिस टीम ने बालिका को दस्तयाब कर उससे उक्त 3 लाख रुपए लेकर वे भी उसके माता पिता को सुपुर्द किए गए। बेटी और रुपए दोनों वापस मिलने से उसके माता पिता बहुत खुश हुए और पुलिस का आभार व्यक्त किया।