चंदन नगर चौराहे से एयरपोर्ट रोड तक लिंक रोड निर्माण हेतु बुलाए जाएंगे टेंडर

  
Last Updated:  April 20, 2025 " 12:09 am"

मेयर-इन-कौंसिल की बैठक सम्पन्न।

एक हजार करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों को मिली स्वीकृति।

शहर की सीमाओं पर बनेंगे भव्य स्वागत द्वार।

इन्दौर : नगर निगम इन्दौर की मेयर-इन-कौंसिल की बैठक निगम मुख्यालय स्थित महापौर परिषद सभागृह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त शिवम वर्मा सहित महापौर परिषद सदस्य एवं निगम अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नई लिंक रोड के लिए जारी होंगे टेंडर।

बैठक में कुल 1,010 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई। इसके तहत चंदन नगर चौराहा से नंदन नगर, कालानी नगर होते हुए एयरपोर्ट रोड तक सीमेंट कांक्रीट की लिंक रोड, कैरेजवे, पुल-पुलिया, फुटपाथ, स्टॉर्म वॉटर लाइन एवं विद्युत लाइन शिफ्टिंग सहित ₹26 करोड़ के कार्यों हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृति दी गई।

जनसहयोग से ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क निर्माण।

वार्ड 65 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ₹8 करोड़ की लागत से तीन गलियों और मुख्य सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया।

री-यूज़्ड वाटर पाइपलाइन के लिए स्वीकृति।

कबीट खेड़ी स्थित 245 MLD प्लांट से रेवती रेंज वृक्षारोपण स्थल तक ₹11 करोड़ की लागत से रीयूज़्ड वॉटर लाइन डालने की योजना को मंजूरी दी गई।

AMRUT 2.0 योजना के अंतर्गत आएगा नर्मदा का चौथा चरण।

40 नए ओवरहेड टैंक निर्माण और वितरण नेटवर्क कार्य की भी स्वीकृति दी गई।

75 पुराने टैंक के वितरण नेटवर्क सुदृढ़ीकरण के लिए ₹965 करोड़ के निविदा प्रारूप को स्वीकृति दी गई।

फायर एवं ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार।

आगजनी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई हेतु एमआईसी बैठक में फायर प्रकोष्ठ के गठन का निर्णय लिया गया।

फायर अमले की पदपूर्ति और कंसल्टेंट की सेवाएं लेने की स्वीकृति।

ट्रैफिक सुधार हेतु भी कंसल्टेंट की सेवाएं ली जाएंगी।

शहर की सीमाओं पर नगर निगम द्वारा “इन्दौर आपका हार्दिक अभिनंदन करता है” संदेश के साथ स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *