इंदौर : एमआईजी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा युवती को चाकू दिखाकर धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद, वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एमआईजी पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम जगजीवन राम नगर के पास सोनी मटेरियल नाम की दुकान के सामने पीयूष उर्फ शानू पुत्र भरत सिंह कछावा चाकू लेकर अपनी परिचित युवती को धमका रहा था। युवती के साथ खड़ी एक अन्य लड़की उसे समझा रही थी, इस घटना का लोगो ने वीडियो बना लिया था। जाे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,इसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी पीयूष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने चाकू दिखाकर युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती ने इस मामले में शिकायत नही की। इसके चलते आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।
Facebook Comments