चार पहिया वाहन चुरानेवाला आरोपी कुक्षी से गिरफ्तार

  
Last Updated:  December 3, 2024 " 05:55 pm"

इंदौर : चार पहिया वाहन तूफान जीप चुराने वाले शातिर चोर को, थाना भँवरकुआं पुलिस कुक्षी जिला धार से गिरफ्तार किया।आरोपी ने भँवरकुआं क्षेत्र के लालबहादुर शास्त्री नगर चितावद में गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।पकड़ा गया बदमाश तूफान गाडी चोरी कर धामनोद जिला धार के रास्ते जोबट अलीराजपुर ले जा रहा था, उसके पहले ही थाना प्रभारी कुक्षी जिला धार की मदद से उसे कुक्षी में ही धर दबोचा गया।

बता दें कि दिनांक 29-30/11/2024 की रात में लाल बहादुर शास्त्री नगर चितावद इन्दौर से जीप फोर्स तुफान सवारी गाडी क्र. MP09-FA3307 चोरी हुई, जिसकी रिपोर्ट थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अप.क्र. धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज की गई थी। जांच पड़ताल में पता चला कि बदमाश गाडी चोरी कर ए.बी. रोड से धामनोद जिला धार की ओर जा रहे हैं,इस पर तत्काल पुलिस टीम व्दारा रुट में पडने वाले टोल प्लाजा तथा पुलिस थानों व चौकियों को सूचित किया गया। बदमाश चोरी की गाडी को लेकर कुक्षी जिला धार पहुचे थे, जहां पूर्व सूचना पर थाना प्रभारी कुक्षी जिला धार व्दारा कुक्षी से जाने वाले मार्ग पर बैरिकेटिंग कर ग्रामीणों की मदद से गाडी को रोका गया। बैरिकेटिंग से बचाने में गाडी अत्यधिक गति में होने से अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बदमाश को चोंट आई और गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। एक बदमाश मोहन सिंह चौहान निवासी जोबट जिला अलीराजपुर गाड़ी से निकलकर भाग गया । पुलिस को एक बदमाश को पकड़ने में सफलता मिली। पकड़े गए बदमाश की पहचान जितेन्द्र मौर्य उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोसदुना थाना जोबट जिला अलीराजपुर के रूप में हुई।

आरोपी जितेन्द्र मौर्य शातिर बदमाश है, जिसके विरुद्ध पूर्व में 3 अपराधिक प्रकरण थाना जोबट जिला अलीराजपुर पर रास्ता रोककर मारपीट करने व अवैध हथियार रखने के पंजीबद्ध हैं। आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर तूफान सवारी गाडी जब्त की गई। पकडे बदमाश से अन्य वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा फरार आरोपी मोहन सिंह चौहान की तलाश की जा रही हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *