चुनावी आहट के साथ कम होने लगा कोरोना संक्रमण…? नए संक्रमित से ज्यादा हुए डिस्चार्ज

  
Last Updated:  December 26, 2020 " 01:09 pm"

इंदौर : ये अजीब संयोग है कि चुनाव की आहट आते ही कोरोना के संक्रमण में कमीं आने लगती है। सांवेर में दिवाली के पूर्व हुआ उपचुनाव इसका गवाह है। अब नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी के साथ कोरोना के मामले भी कम होते जा रहे हैं। खैर, वजह जो भी रही हो, कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है तो यह हम इंदौर वासियों के लिए बड़ी राहत की बात है। शुक्रवार 25 दिसम्बर की बात करें तो जितने नए संक्रमित मरीज पाए गए, उससे ज्यादा डिस्चार्ज होकर घर गए। ये दर्शाता है कि अगर हम सावधानी बरतना न छोड़े तो कोरोना की विदाई बिना वैक्सीन के भी हो सकती है।

301 मिले नए संक्रमित।

शुक्रवार को 2445 नए सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 4441 सैम्पलों की जांच की गई। 4128 निगेटिव पाए गए। 301 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 12 रिपीट पॉजिटिव मिले।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 636967 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें 53624 संक्रमित निकले। 90 फीसदी अभी तक ठीक हो चुके हैं।

310 मरीज किए गए डिस्चार्ज।

शुक्रवार को 310 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 49218 मरीज कोरोना वीर का तमगा हांसिल कर चुके हैं। 3549 मरीजों का इलाज चल रहा है।

2 मरीजों की मौत।

कोरोना से होनेवाली मौतों पर जरूर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शुक्रवार को 2 और मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 857 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *