माधव सृष्टि कैंसर केयर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के निर्माण कार्य का शुभारंभ

  
Last Updated:  November 6, 2022 " 06:08 pm"

18 से 24 माह में पूरा होगा निर्माण।

कैंसर की जांच, उपचार व निदान की सुविधा न्यूनतम शुल्क पर होगी उपलब्ध।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम देंगी सेवाएं।

इंदौर : शहर को आने वाले समय में कैंसर के त्वरित उपचार और निदान की सुविधा न्यूनतम दरों पर मिलने जा रही है। इस हेतु श्री गुरूजी सेवा न्यास ने बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे करीब 1.25 लाख स्क्वैयर फीट के निर्माण कार्य की शुरुआत विधिवत भूमिपूजन के साथ की।कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर आईएएस अभय बेडेकर ने की l

श्री गुरूजी सेवा न्यास के प्रान्त संयोजक गोपाल गोयल ने बताया कि संघ के द्वितीय संघ चालक डॉक्टर माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर जिन्हे गुरूजी के नाम से जाना जाता है; के जन्मशताब्दी वर्ष 2006 में इस प्रकल्प की परिकल्पना की गई थी। इस हेतु बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे करीब 88 हजार वर्गफीट का प्लाट आईडीए से क्रय किया गयाl 9 मार्च 2021 को इस स्वास्थ्य प्रकल्प का प्रथम चरण शुरू किया गया जिसमें डायलिसिस, पैथोलॉजी एवं एक्सरे, परामर्श केंद्र, प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र, नेत्रालय, फिजियोथेरेपी,आयुष्यमान योजना केंद्र तथा योग सेंटर की सेवाएं न्यूनतम मूल्यों पर प्रारम्भ की गई।

श्री गोयल ने बताया कि समाज के शोषित, वंचित, पीड़ित वर्ग के प्रति सेवा विस्तार की दृष्टी से न्यास का द्वितीय चिकित्सा प्रकल्प “माधव सृष्टि कैंसर केयर एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट” के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया जिसका निर्माण दो चरणों में करने का लक्ष्य हैl

इस प्रकल्प के प्रथम चरण में कैंसर के निदान, उन्मूलन और उपचार हेतु 11 हजार स्क्वेयर फीट का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिसपर करीब 40 करोड़ रूपए की लागत आएगी। जिसमें कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, सिटी स्कैन, पेट स्कैन, एम आर आई, सोनोग्राफी, पैथोलॉजी तथा अन्य सुविधाओं के साथ कैंसर का उपचार किए जाने की योजना है l

प्रकल्प के दूसरे चरण में इसके ऊपर ही करीब 8 मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा,जिसमें वैकल्पिक चिकित्सा सुविधा, मरीजों एवं परिजनों के ठहरने के लिए 100 कमरे, भोजन शाला, प्रशिक्षण केंद्र, डेंटल सेंटर इत्यादि सुविधाएँ प्रारम्भ किये जाने का लक्ष्य है। द्वितीय चरण की अनुमानित लागत करीब 60 करोड़ रुपए है।पूरा प्रकल्प जनसहयोग से पूर्ण किया जाएगा। न्यूनतम दरों पर सभी सुविधाएँ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।

18 से 24 माह में कैंसर का उपचार शुरू करने का लक्ष्य।

प्रकल्प से जुड़े संस्था उम्मीद संस्था के कैंसर सर्जन डॉक्टर गौरव खंडेलवाल ने बताया कि 18 से 24 माह में निर्माण कार्य पूरा होते ही कैंसर ओपीडी, पैथोलॉजी जांच और डे केयर सेंटर शुरू करने का लक्ष्य हैं। उनका कहना है कि आवश्यक निर्माण कार्य समय से पहले पूरा होने पर कैंसर ओपीडी सबसे पहले वे और उनकी टीम शुरु कर देंगे ताकि मरीजों को इधर – उधर भटकना न पड़े। डॉ. खंडेलवाल के मुताबिक यहां न्यूनतम दरों पर कैंसर मरीजों का इलाज किया जाएगा।

इंदौर व आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने कहा कि न्यास बड़े ही पावन उद्देश्य से कार्य कर रहा है । इस कैंसर सेंटर से इंदौर के आसपास के 300 किलोमीटर क्षेत्र में कैंसर के उपचार एवं निदान की बड़ी सुविधा आम जनता को प्राप्त होगी l

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रचारक प्रकाश सोलापुरकर, श्री गुरूजी सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश मोढ, उद्योगपति अनिल सतवानी,गिरीश मतलानी, सुनील चौरड़िया, नरेंद्र कंधारी, नरेंद्र सिंघल, पूर्व डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *