एमवायएच में 100 बिस्तरों का बनेगा कोविड अस्पताल

  
Last Updated:  May 2, 2021 " 01:55 pm"

इंदौर : एमवाय हास्पिटल में जल्दी ही सौ बिस्तरों का कोविड हास्पिटल प्रारंभ होगा। शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जल संसाधन एवं इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय पर शीघ्र अमल के भी निर्देश दिए गए। मंत्री सिलावट ने बताया है कि इन सौ बिस्तर में बीस आयीसीयू, 40 एचडीयू/HDU और 40 ऑक्सीजन बेड रहेंगे। सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, महेन्द्र हर्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा और गौरव रणदिवे भी बैठक में मौजूद रहे। मंत्री सिलावट ने इस बारे में विधायक मालिनी गौड़ और रमेश मेंदोला से भी सहमति प्राप्त की। बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित, अधीक्षक एम.वाय. हॉस्पिटल डॉ. पी.एस. ठाकुर भी उपस्थित थे। 

मंत्री सिलावट ने बताया कि सौ बिस्तरों की सुविधा प्रारंभ करने के बाद क्रमिक रूप से अगले चरणों में बिस्तरों की संख्या आवश्यकता अनुसार बढ़ायी भी जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *