इंदौर : शातिर चेन स्नैचर को कनाडिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लूटी गई 05 सोने की चेन, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल, हेलमेट व नम्बर प्लेट साहित कुल 5 लाख रूपए का माल बरामद किया गया है।
पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम रमेश उर्फ बबलू पिता श्यामलाल पंवार जाति बंजारा उम्र 40 वर्ष निवासी बस स्टैंड के सामने सहा सेठ की कॉलोनी, ग्राम झिरनिया तहसील व थाना झिरनिया जिला खरगोन ( म.प्र . ) हाल मुकाम 30 L – 3 , S – 3 सतीश राय का मकान स्कीम नं . 78 जिला इन्दौर ( म.प्र .) होना बताया। आरोपी द्वारा थाना सनावद क्षेत्र से स्प्लेण्डर मोटर साइकिल चोरी कर उसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर इन्दौर शहर के थाना कनाडिया, एरोड्रम व अन्नपूर्णा क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। आरोपी ने पूर्व में भी इन्दौर शहर की करीब एक दर्जन चोरी एवं लूट के अपराध विभिन्न थानो पर पंजीबद्ध होना स्वीकार किया तथा जुआ, सट्टा खेलने के लिए वारदातों को अंजाम देना बताया।
चेन लूट का आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में, 5 चेन सहित 5 लाख का माल बरामद
Last Updated: November 2, 2021 " 11:27 pm"
Facebook Comments