सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 04 विकेट से हराया।
विराट कोहली ने 84 और श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाएं।
दुबई : भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 04 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में उसका मुकाबला 05 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। फाइनल मैच 09 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे अधिक 84 रन बनाएं। उन्होंने श्रेयस अय्यर (45) के साथ शतकीय साझेदारी कर भारतीय टीम की जीत की नीव रखी। शेष काम अक्षर पटेल, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली। शुभमन गिल बेन ड्वारशुइस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए। दूसरे छोर पर विराट कोहली मैदान पर आए। रोहित शर्मा आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे थे। लगा बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन युवा कोनोली की गेंद पर वे 28 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इस तरह भारत ने 43 रन पर दो विकेट खो दिए। रोहित के के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर आए। उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। इस दौरान विराट कोहली ने 53 गेंदों में एडम जांपा को चौका जड़ते हुए 25वें ओवर में अर्धशतक जमाया। श्रेयस अय्यर उनका बखूबी साथ दे रहे थे। ऐसा लग रहा था वह भी अर्धशतक पूरा करेंगे लेकिन 27वें ओवर में एडम जांपा की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 62 गेंदों में 3 चौके की मदद से 45 रन की पारी खेली। इसके बाद मैदान पर आते ही अक्षर पटेल ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेले, लेकिन उनकी पारी भी 27 रनों पर सिमट गई। उन्होंने 30 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया। उनके और विराट के बीच चौथे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई। इसमें 27 रन अक्षर के थे। कोहली एक एंड पर मजबूती से जमें हुए थे। ऐसा लग रहा था की वे अपना शतक पूरा करेंगे लेकिन वे 84 रनों पर आउट हो गए,हालांकि तब तक वे भारत को जीत की स्थिति में ले आए थे। इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने जीत के लिए जरूरी रन जुटाए। जब जीत एकदम निकट थी, तो पंड्या 28 रन पर आउट हो गए। कुल 06 विकेट गंवाकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य को पार कर लिया और 04 विकेट से जीत हासिल की।
इसके पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्धशतक जमाए स्मिथ ने 73 और कैरी ने 61 रन बनाए। हेड ने 39 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।