चैंपियन स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों ने दी मनोहारी प्रस्तुतियां

  
Last Updated:  November 15, 2022 " 11:03 pm"

सतवास : चैंपियन इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ ‘बाल दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर चैंप्स ने विभिन्न तरह की सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज डायरेक्टर गौरव पाटीदार, मैडम नेहा पाटीदार और प्राचार्य धीरज चतुर्वेदी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।

समारोह की औपचारिक शुरुआत के बाद नन्हें-मुन्ने चैंप्स ने मंच पर आकर आकर्षक व मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। इस दौरान बच्चे मनोहारी वेशभूषा में दिखाई दिए। मंच की प्रस्तुतियों के बाद विद्यालय में कक्षावार अलग-अलग रोचक गतिविधियाँ आयोजित की गई जिनमें वाद- विवाद, पोस्टर मेकिंग, काव्य पाठ व श्लोक वाचन, लाफ्टर शो, चेयर रेस, बुक बैलेंस, फ्रंट व बेक रनिंग, डांस इत्यादि शामिल हैं।

इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक सर्वश्री राघवेंद्र शर्मा, नितिन बघेल, अंजलि चौहान, राजकुमार दुबे, योगेश जाणी, हर्ष शर्मा, शिवकुमार तिवारी, ममतेश राठौड़, देविका राठौड़, ट्विंकल राठौड़, प्रियंवदा तिवारी, सलोनी जैन, आकृति जैन, कंचन कांसठ, अर्चना जारवाल, रुपाली धाकड़े, प्रीति कहार, अजय राठौड़, मुकेश शर्मा, पंकज शर्मा का अहम योगदान रहा।

योगेश जाणी

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *