चार लाख रूपए मूल्य का चोरी का माल आरोपियों से बरामद।
इंदौर : भँवरकुआं क्षेत्र में हुई चोरी की 2 वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर, चोरी किए मश्रुका सहित 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बदमाशों से अलग-अलग वारदातों में चुराए गए 4 मोबाइल फोन, 1 लेपटॉप व सोने चांदी के आभूषण सहित कुल 4 लाख रुपये कीमत का मश्रूका पुलिस ने बरामद किया है।
पकड़े गए बदमाशों के नाम विकास कुमार पटेल निवासी अमर पाटन जिला सतना हाल निवास एकता नगर पिपलियाराव इन्दौर, राहुल तंवर निवासी गणेश नगर खण्डवा नाका इन्दौर, सचिन सखाराम निवासी जीत नगर इन्दौर व अरुण उर्फ भोन्दु करोले निवासी सोनिया गांधी नगर इन्दौर होना बताए गए।
बदमाश विकास कुमार से पलासिया क्षेत्र से चोरी किए मोबाइल फोन, लेपटॉप व एक अन्य स्थान से चोरी किए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों से अन्य घटनाओ के संबंध में भी पुलिस टीम व्दारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है।