देपालपुर विधानसभा के राजेंद्र चौधरी समर्थकों का बीजेपी कार्यालय पर किया जंगी प्रदर्शन।
देपालपुर : पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विशाल पटेल से हारने के बावजूद इस बार पुनः मनोज पटेल को भाजपा द्वारा टिकट दिया गया है। इसका जोरदार विरोध यहां से दावेदारी जता रहे राजेंद्र चौधरी और उनके समर्थक कर रहे हैं। वे जगह – जगह प्रदर्शन कर अपनी बात को मुखरता से रख रहे हैं। शुक्रवार को राजेंद्र चौधरी समर्थकों ने जबरेश्वर सेना के बैनर तले बीजेपी कार्यालय, इंदौर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने ‘चौधरी को टिकट नहीं, बीजेपी को वोट नहीं’ का नारा बुलंद करते हुए भाजपा को मध्य प्रदेश में बड़ी हार का सामना करने की चेतावनी दी।
बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव।
चौधरी समर्थकों का कहना है यदि भाजपा राजेंद्र चौधरी को टिकट नहीं देती है तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और पूरे मालवा मध्यप्रदेश में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा।
मनोज पटेल को बताया स्वार्थी।
चौधरी समर्थकों ने मनोज पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जनता के लिए नहीं अपने कार्यकर्ताओं और अपने स्वार्थ के लिए जाने जाते हैं।
पार्टी कार्यालय में नहीं था कोई मौजूद।
जिस समय राजेंद्र चौधरी समर्थक बीजेपी कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे, वहां कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं था। बाद में सांसद लालवानी वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। सांसद लालवानी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया की उनकी बात वे पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाएंगे। सांसद से मिले आश्वासन के बाद चौधरी समर्थकों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।