जनजातीय गौरव सम्मेलन में भाग लेने भोपाल रवाना हुए आदिवासी बन्धु

  
Last Updated:  November 15, 2021 " 12:41 pm"

इंदौर : भोपाल में आयोजित जनजाति सम्मेलन में भाग लेने के लिए खरगोन जिले के 6000 से ज्यादा आदिवासी रात को इंदौर पहुंच गए थे। इंदौर में उन्हें जिला प्रशासन द्वारा 13 स्थानों पर ठहराया गया था। सोमवार अल सुबह सभी आदिवासियों बन्धुओं को बारातियों की तरह बसों में बैठकर भोपाल के लिए रवाना किया गया। उनके लिए भोजन, नाश्ते के पैकेट,पानी बोतलें भी बसों में रखवाए गए। रात में जिला प्रशासन, खाद्य विभाग, नगर निगम, परिवहन विभाग और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी उनकी आवभगत में लगे रहे। जिला कलेक्टर मनीष सिंह के सख्त निर्देशों को देखते हुए अधिकांश अधिकारियों ने आश्रय स्थलों पर ही रात गुजारी।

आदिवासी बन्धुओं से मिले रणदिवे।

इसके पूर्व रविवार रात आदिवासी बन्धुओ से भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मिलकर भोजन, विश्राम की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। कलेक्टर मनीष सिंह ने भी नेहरू स्टेडियम और अन्य स्थानों पर पहुंचकर आदिवासियों से मुलाकात की और किए गए इंतजामों को लेकर चर्चा की। तमाम आदिवासी बन्धुओं ने भोजन, ठहरने और परिवहन के इंतजामों को लेकर सन्तुष्टि जताई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *