इंदौर : जनजातीय समाज की खेल प्रतिभाओं को पहचान दिलाने के उद्देश्य से बीते माह इंदौर शहर में “बिरसा मुंडा क्रिकेट लीग” का आयोजन किया गया था। जयपाल सिंह चावड़ा अध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण ने क्रिकेट लीग में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी प्रवीण भूरा व राहुल बघेल को मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने हेतु तैयारी करने का एक अवसर दिया,ताकि वे क्रिकेट जगत में जनजातीय समाज का प्रतिनिधित्व कर सके।
दोनों युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को क्रिकेट का अभ्यास करने में सुविधा हो इस उद्देश्य से चावड़ा ने उन्हे क्रिकेट किट भेट की। चावड़ा ने उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी दी।
Facebook Comments