जनवरी में निकलनेवाली सम्मेद शिखरजी की यात्रा के लिए पंजीयन शुरू

  
Last Updated:  July 22, 2021 " 06:27 pm"

इंदौर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष इंदौर से दिगम्बर जैन समाज युवा प्रकोष्ठ इंदौर द्वारा जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ सम्मेद शिखर जी की यात्रा निकाली जाती है। उस यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई है। यात्रियों के रजिष्ट्रेशन भी शुरू हो गए है। ये जानकारी देते हुए यात्रा के मुख्य संयोजक राहुल सेठी, पीयूष रावका और संयोजक सुयश जैन ने बताया की झारखंड स्थित इस तीर्थ की यात्रा के लिए रेलवे के आइआरसीटीसी विभाग से स्पेशल ट्रेन की बुकिंग की जा रही है। इसके तहत 21 जनवरी 2022 को यात्रा इंदौर से निकलेगी, जो की 23 जनवरी को सम्मेद शिखर जी पहुँचेगी। इस दिन यात्रीगण पर्वत के नीचे स्थित सभी जैन मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात 24 जनवरी को पर्वत की वंदना की जाएगी। 25 को सम्मेद शिखर जी विधान का संगीतमय विधान होगा। 26 जनवरी को ध्वजारोहण करने के साथ ही गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। फिर इसी दिन दोपहर में सभी यात्री इंदौर के लिए ट्रेन से रवाना हो जाएंगे। 27 जनवरी को देर रात यात्रा का समापन होगा। संयोजक पीयूष रावका और सुयश जैन ने बताया की इस सबसे बड़ी यात्रा के लिए युवा प्रकोष्ठ ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए है। इसके लिए क्षेत्रीय संयोजक की टीम गठित की गई है। इसमें राजकुमार काला, कल्पना जैन, यश जैन , पूजा बड़जात्या और भावना चाँदीवाल द्वारा सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर 9827799449 और 9827270823 पर किया जा रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *