सीसीटीवी सिस्टम की बैटरिया चुराने वाले दो व खरीदने वाले एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  
Last Updated:  July 3, 2021 " 07:54 pm"

इंदौर : सीसीटीव्ही सर्विलांस सिस्टम की बैटरी चुराने वाले दो आरोपियों को संयोगितागंज पुलिस ने बन्दी बनाया है।
चोरी की बैटरी खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में आए छह उंगली वाले संदिग्ध को देखकर पुलिस आरोपियों तक जा पहुंची।
पकड़े गए आरोपी इंटरनेट मेंटेनेंस का काम देखते थे। नीयत बिगड़ने पर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे।

एसआई ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट।

पुलिस थाना संयोगितागंज पर दिनांक 28.06.2021 को उनि. हरबक्ष यादव पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर ने रिपोर्ट की थी कि शहर में लगाए पुलिस सीसीटीव्ही सर्विलेस सिस्टम के नवरत्न बाग चौराहे पर लगे ODC बॉक्स के ताले तोड़कर दिनाक 27.06.2021 को कोई अज्ञात चोर 03 नग सेकेन्ड्री बैटरी चुरा कर ले गया हैं । उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रं.- 204/2021 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल के सी.सी.टी.व्ही फुटेज कंट्रोल रूम की टीम के उनि (रेडियो) हरबक्ष यादव, एएसआई सुधीर कुमार थोटें म.आर. अनामिका वर्मा व
म.आर. राधा पटेल द्वारा उपलब्ध करवाएं गए। उन्हें चैक करने पर एक संदेही जिसके बाएं हाथ मे दो अंगूठे हैं, दिखा , इस आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश मे थाना संयोगितागंज के संपत्ति संबंधी अपराधों की बरामदगी हेतु लगाई गई टीम के आरक्षक रिंकू व आरक्षक कालीचरण को लगाया गया । उक्त दोनों आरक्षको ने लगातार मेहनत कर संदेही योगेन्द्र पिता भैयालाल राजगौड़ जाति ठाकुर उम्र 40 साल निवासी गोम गाँव थाना सिराली जिला हरदा , हाल-मुकाम प्रहलाद यादव का मकान , लवकुश कॉलोनी मांगलिया को पकड़ा । उक्त योगेन्द्र के बाएं हाथ में एक अतिरिक्त अंगूठा है, जिसे फुटेज दिखाकर पूछताछ की तो संदेही योगेन्द्र, जो पिछले 06-07 सालों से अपने साले नरेश ठाकुर के साथ BSNL मे FTTH कनेक्शन और टेलीफोन इन्टरनेट का काम करता है के साथ मिलकर रविवार दिनांक 27 जून को दिन में अपनी मो.सा. MP47MD7015 से ODC बॉक्स का ताला खोलकर 03 सेकेन्ड्री बैटरियों चुरा ली। चुराई गई बैटरियां उसने स्कीम नं . 78 में अजय जायसवाल कबाड़ी को बेचना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी योगेन्द्र के अलावा उसके साले नरेश ठाकुर पिता शब्बूलाल ठाकुर उम्र 31 साल निवासी लवकुश कॉलोनी मांगलिया , स्थाई पता- ग्राम पिपलिया कला थाना सिलवानी जिला रायसेन से पूछताछ कर योगेन्द्र से घटना में प्रयुक्त मो.सा. MP47MD7015 जब्त की गई। आरोपियों के मेमो से चोरी कर ले जाई गई 03 एमरॉन कंपनी की बैटरिया कीमत 24,000 रूपए के आरोपी कबाड़ी अजय पिता रामनाथ जायसवाल उम्र 40 साल निवासी 456 सेक्टर A सुखलिया थाना हीरानगर , हाल- स्कीम नं . 78* नई सड़क कबाड़ी की दुकान से जब्त की। आरोपी कबाड़ी के द्वारा चोरी की बैटरी खरीदने के कारण उसके विरूद्ध धारा 411 भादवि का ईजाफा किया गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य अपराधों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *