जबलपुर : आधारताल थाना क्षेत्र के कंचनपुर रविंद्र का बाड़ा में शुक्रवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब यह पता चला कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने 2 साल की बच्ची का गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी है। बताया जाता है कि आरोपी महिला की एक माह की बेटी की मौत 20 दिन पहले हो गई थी। उसे शक था कि पड़ोस में रहने वाली महिला के जादू टोना कराने से उसकी बच्ची की मौत हुई हैl उसी का बदला लेने उसने यह कदम उठाया। उधर पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला की बेटी का निधन बीमारी से हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आधारताल थाना क्षेत्र के कंचनपुर में रहने वाली बबीता नाम की महिला ने पड़ोस में रहने वाली 2 साल की बच्ची की महज इसलिए गला घोट कर हत्या कर दी, क्योंकि मृतक बच्ची की मां रेशमा और आरोपी महिला बबीता के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। बबीता की बच्चे की मौत 20 दिन पहले हुई थी। उसे शक था कि रेशमा ने जादू टोना किया था, जिसके कारण उसकी बच्ची की मौत हुई। इसी बात को गांठ बांधकर बबीता शुक्रवार दोपहर घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम बच्ची को खिलाने के बहाने अपने घर ले गई और गला दबाकर उसे मार दिया। पुलिस ने आरोपी महिला बबीता को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
जादू- टोने के शक में पड़ौसी महिला की 2 साल की बच्ची की गला घोंट कर हत्या
Last Updated: February 6, 2021 " 04:24 am"
Facebook Comments