इंदौर : कुख्यात जिलाबदर बदमाश को क्राइम ब्रांच इंदौर ने गिरफ्त में लिया है।आरोपी थाना रावजी बाजार क्षेत्र का सूचीबद्ध बदमाश होकर उसका नाम मो.रफीक पिता मो.शरीफ नि. 128 साउथ तोडा इदौंर होना बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी मो.रफीक, थाना रावजी बाजार का शातिर बदमाश होकर उसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, आबकारी एक्ट, घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी, लड़ाई झगड़े, नकबजनी, डकैती की योजना जैसे गंभीर 20 प्रकरण पहले से पंजीबध्द हैं। 03 बार उसके खिलाफ प्रतिबाधात्मक कार्रवाई भी की गई हैं। आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर द्वारा उसे 01 वर्ष की अवधि के लिए इंदौर एवं सीमावर्ती शहरों की राजस्व सीमा से निष्कासन आदेश पारित कर जिलाबदर किया गया था, किन्तु बदमाश द्वारा उक्त आदेश का उल्लंघन कर इंदौर में ही विचरण कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध थाना रावजी बाजार द्वारा विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।