जिला स्तरीय पुरुष टेबल टेनिस स्पर्धा में आईएसबीए कॉलेज ने जमाया खिताब पर कब्जा

  
Last Updated:  October 18, 2024 " 06:24 pm"

आईपीएस अकादमी की टीम रही उपविजेता।

प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ने की थी स्पर्धा की मेजबानी।

इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIMR) द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस (पुरुष) चैंपियनशिप में ISBA कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए IPS अकादमी को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया था। स्पर्धा में IPS अकादमी उपविजेता रही।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इंदौर जिले की 17 प्रमुख टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें IPS अकादमी, SICA कॉलेज, ISBA कॉलेज, UTD और अन्य संस्थान शामिल थे। PIMR द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे जिनमें डॉ. सुधिरा चंडेल (निदेशक, शारीरिक शिक्षा, DAVV), डॉ. अजय साहनी (UTD, इंदौर), डॉ. महेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ. रफीक खान (पर्यवेक्षक, DAVV), डॉ. एस. एस. भाकर (समूह निदेशक), डॉ. एस. रमन अय्यर (निदेशक, UG, PIMR) और सुनील कुमार बिल्थरिया (खेल अधिकारी, PIMR) प्रमुख रूप से शामिल थे।

प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमेन, डॉ. डेविश जैन ने PIMR के निदेशकों और संकाय सदस्यों को इस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए बधाई दी और उनके उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की।
पहले दिन के मुकाबलों में क्वार्टर फाइनल तक के रोमांचक मैच खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल मुकाबलों में आईपीएस अकादमी ने सिका कॉलेज का सामना किया, जबकि ISBA कॉलेज ने UTD के खिलाफ अपने जौहर दिखाए। रोमांचक फाइनल में ISBA कॉलेज ने आईपीएस अकादमी को हराकर खिताब अपने नाम किया।

ISBA कॉलेज की विजेता टीम में कार्तिकेय कौशिक, प्रथम बाथम और अनुज सोनी शामिल थे, जबकि IPS अकादमी की टीम का प्रतिनिधित्व चैतन्य क्रोडे, रोशन जोशी और अश्वदीप सिंह ने किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर, चयनित खिलाड़ी डीएवीवी का प्रतिनिधित्व करते हुए पेटलावद में होने वाली डिविजनल-स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

समापन समारोह के दौरान, डॉ. सुधिरा चंडेल ने प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIMR) के प्रबंधन और संगठन समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने इस आयोजन को अत्यधिक पेशेवर और उत्कृष्टता के साथ आयोजित कर जिले के खेल जगत को एक नया आयाम दिया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *