उज्जैन के निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को अन्य अस्पतालों में किया शिफ्ट, 4 मामूली झुलसे

  
Last Updated:  April 4, 2021 " 03:43 pm"

उज्जैन : उंज्जैन के फ्रीगंज स्थित पाटीदार हॉस्पिटल में रविवार दोपहर आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पेशंट एवं उनके परिजन हॉस्पिटल में मौजूद थे। आग लगते ही अस्पताल में धुआं भरने लगा। इस पर परिजन और अस्पताल के स्टाफ मरीजों को अस्पताल से बाहर निकालने में जुट गए। कुछ ही देर में आग के भीषण रूप ले लेने से कई मरीज व परिजन अस्पताल में ही फंस गए। कुछ के लिफ्ट में फंसे होने की खबर मिली। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अस्पताल में फंसे मरीजों को निकालकर एम्बुलेंस के जरिए अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। कुछ मरीजों के आग में झुलसने की भी खबर मिली। अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज भी भर्ती थे। मरीज व उनके परिजनों को बाहर निकालने के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की,। जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि तब तक अस्पताल के आईसीयू स्थित बेड, फर्नीचर, इलाज में काम आनेवाले उपकरण, दवाइयां सहित अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया था।
मौके पर पहुंचे उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अस्पताल के आईसीयू में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। अस्पताल में करीब 80 मरीज भर्ती थे, जिन्हें अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। 4 मरीज मामूली रूप से झुलस गए थे, जिन्हें पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराकर उनका इलाज किया जा रहा है। कलेक्टर के मुताबिक इस घटना की विस्तृत जांच कर आगे ऐसा हादसा दुबारा न हो, इस बात के प्रयास किए जाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *