12 सौ एंबुलेंस का लोकार्पण, संजीवनी ऐप भी किया गया लॉन्च

  
Last Updated:  April 30, 2022 " 01:57 pm"

भोपाल : सीएम शिवराज ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 1200 एंबुलेंस का लोकार्पण करते हुए ‘एमपी 108 संजीवनी ऐप को भी’ लांच किया। इसके साथ ही हजारों 108 संजीवनी एम्बुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह प्रदेश के प्रत्येक भाई बहन, जो बीमार हैं, उनकी ज़िंदगी बचाने का अभियान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना संकट पर जीत दर्ज की है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ बनाया जा रहा है। लोकार्पित की गई एंबुलेंस को पूरे प्रदेश में भेजा जा रहा है। पहले एंबुलेंस सरकारी अस्पतालों से जुड़े थे, लेकिन अब आयुष्मान योजना के तहत 2 करोड़ 82 लाख नागरिकों के लिए भी यह सेवा उपलब्ध रहेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस एंबुलेंस के माध्यम से सड़क हादसों में घायल को एंबुलेंस निशुल्क अस्पताल तक पहुंचाएगी, वहीं मरीज आवश्यकता अनुसार इन एंबुलेंस को प्राइवेट अस्पताल में सामान्य किराए पर भी ले सकता है। मेरे भाइयों-बहनों, इलाज का महत्व हम सब समझते हैं और हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब, असमर्थ व्यक्ति बिना इलाज के न रहे। लोगों की जिंदगी बचाने से बड़ा पुण्य का दूसरा कोई काम नहीं हो सकता है। गंभीर बीमारियों की जांच के लिए जिलों में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। जांच के बाद इलाज की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी।

प्रदेश के जिला चिकित्सालयों में 196 डायलिसिस मशीनों से नि:शुल्क डायलिसिस और डिजिटल एक्सरे की भी सुविधा प्रदान की जा रही है। हर 25 हजार की आबादी पर मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक खोला जाएगा। 2025 तक टीबी मुक्त मध्यप्रदेश बनाने का लक्ष्य है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *