जीएसीसी को किया गया सील, प्रोफेसर निकले थे संक्रमित..
Last Updated: August 25, 2020 " 12:24 pm"
इंदौर : अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय भवरकुआँ को सील कर दिया गया है । कॉलेज की हेल्प डेस्क पर तैनात एक प्रोफेसर पॉजिटिव मिलने के बाद कॉलेज सील किया गया। कॉलेज में इस समय एडमिशन का दौर चल रहा है ऐसे में हेल्प डेक्स के प्रोफेसर के पॉजिटिव होने से कालेज के अन्य प्रोफेसर ओर स्टाप में हड़कंप है । इससे पहले भी चार पॉजिटिव कालेज में मिल चुके है । बताया जा रहा है कि आज ओर कल कालेज को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा उसके बाद कालेज खोला जाएगा । वही दूसरी ओर कालेज बंद होने से एडमिशन के लिए आने वाले बच्चे परेशान हो रहे है क्योंकि अंतिम तारीख नजदीक है और कोई जवाब देने वाला भी कालेज में नही है ।