इन्दौर : धोखाधड़ी कर अवैध रूप से फ्लैट पर कब्जा करने के मामले में फरार हुकुम सोनी और जिग्नेश सोनी को थाना तुकोगंज पुलिस ने बन्दी बना लिया है।हुकुम सोनी, जीतू सोनी का भाई है। वर्ष 2019 में आवेदक अनित जैन पिता हुकुमचंद जैन उम्र 46 वर्ष पता 19/1 मिलनश्री आपर्टमेन्ट वाय एन रोड इन्दौर व ममता पति राजेश जैन उम्र 54 वर्ष पता एचआईजी 8 ओल्ड सुभाष नगर भोपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि होराइजन स्टूडियो अपार्टमेन्ट, साउथ तुकोगंज में उनके फ्लेट पर लीज रेंट 25000/- रुपये प्रतिमाह फरियादी को देना करार था। निखिल कोठारी द्वारा फरियादी को दो साल तक लीज रेंट का भुगतान किया गया ,जो बाद मे बंद कर दिया । निखिल कोठारी व सुरभि कोठारी द्वारा उक्त फ्लेट षडयंत्र पूर्वक जीतू सोनी को बेच दिया गया। फरियादियों का आरोप है कि जीतू सोनी ,अमित सोनी व जिग्नेश सोनी द्वारा धोखाधडी से फ्लैट पर अवैध कब्जा कर लिया गया। निखिल कोठारी, अमित सोनी, जीतू सोनी द्वारा किराया भी नहीं दिया गया एवं मांगने पर गाली गलौज कर भगा दिया गया और बोले कि अब किराया मांगा तो जान से खत्म कर देंगें । शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर थाना तुकोगंज में अपराध क्रमांक 677/19 व 678/19 धारा 420-406-387-388-389-506 भादवि का प्रकरण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण में की जा रही कार्रवाई के दौरान गुरुवार एक अप्रैल को थाना प्रभारी तुकोगंज कमलेश शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी जिग्नेश सोनी व हुकुंम सोनी इन्दौर बायपास रोड राऊ के पास खडे है । इस सूचना पर थाना प्रभारी तुकोगंज कमलेश ने अपनी टीम के साथ जाकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया ।आरोपी जिग्नेश सोनी पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व द्वारा संबंधित दोनों प्रकरणो मे 10-10 हजार रुपये इनाम की उद्धघोषणा की गयी थी।
आरोपी हुकुम सोनी थाना पलासिया इन्दौर के प्रकरण मे फरार था। प्रकरण से संबधित आरोपी जीतू सोनी की पूर्व मे ही गिरफ्तारी हो चुकी है । फरार आरोपी निखिल कोठारी व सुरभि कोठारी की भी तलाश जारी है ।
जीतू सोनी के भाई और भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Last Updated: April 2, 2021 " 12:36 pm"
Facebook Comments