इंदौर : संस्था आलाप और यशवंत क्लब के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम भोर स्वर में वरिष्ठ मालवी कवि व साहित्यकार नरहरी पटेल और संस्कृतिकर्मी संजय पटेल को जीवन गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया।
यशवंत क्लब सभागार में सुबह की बेला में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन,प्रो. सरोजकुमार, शकुंतला दीदी और उस्ताद अलाउद्दीन खां कला और संगीत अकादमी मप्र के निदेशक जयंत भिसे ने पटेल पिता – पुत्र को शॉल, श्रीफल और मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में रेणुका लिखते ने मोहक बांसुरी वादन पेश किया। उनके बाद सलिल भट्ट ने वीणा वादन की कर्णप्रिय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन गौतम काले के गायन के साथ हुआ। संगत कलाकार थे मोहित शाक्य और हिमांशु भट्ट।
कार्यक्रम की सूत्रधार थी जयति बेहरे । सुबह का समय होने के बाद भी बड़ी संख्या में संस्कृति प्रेमी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।