जीवन मूल्यों का सर्वश्रेष्ठ पैकेज एक गुरु ही दे सकता है : सुमित्रा ताई

  
Last Updated:  July 11, 2024 " 02:08 am"

इंदौर : अच्छी और उच्च शिक्षा विद्यार्थी इस इच्छा से हासिल करते हैं की आगे चल कर उन्हें अच्छी नौकरी और अच्छा पैकेज मिलेगा लेकिन जीवन में अच्छा आध्यात्मिक गुरु भी विद्यार्थियों को बनाना चाहिए क्योंकि जीवन मूल्यों का सर्वश्रेष्ठ पैकेज एक गुरु ही दे सकता है। ये विचार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने पलसीकर कॉलोनी स्थित दत्त माऊली सदगुरु अण्णा महाराज संस्थान में मूर्तियों के 14 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित संस्थान के भक्तों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों के 101 प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण भी किया गया । पूर्व आय एफ एस अधिकारी डॉ.पीसी दुबे का सम्मान पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए अतिथियों के हाथों किया गया।

सदगुरु अण्णा महाराज ने इस मौके पर विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि वे अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को बनाए रखें। अपने माता- पिता और गुरु का सम्मान करें। उनके आदेशों का सदैव पालन करें। यही जीवन में सफल होने का सच्चा और सरल मार्ग है।

इस अवसर पर संस्थान परिसर में स्थापित भगवान दत्तात्रेय, महालक्ष्मी, तुलजा भवानी, सप्तश्रुंगी देवी, रेणुका देवी और चौसष्ठ योगिनी देवियों की मूर्तियां का स्थापना दिवस उल्लासपूर्ण भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। सुबह मूर्तियों का अभिषेक पूजन आरती हुई । शाम को अतिथियों द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के बतौर पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, माला सिंह ठाकुर, होलकर राजवंश के उदयराजे होलकर, समाज सेवी नरेंद्र फणसे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *