जूनियर बिलियर्ड्स का राष्ट्रीय खिताब महाराष्ट्र के सुमेर मांगो ने जीता

  
Last Updated:  January 24, 2025 " 09:53 pm"

इंदौर : भारतीय बिलियर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन के तत्वावधान में मध्यप्रदेश बिलियर्ड्स एवं स्नूकर एसोसिएशन और यशवंत क्लब की संयुक्त मेजबानी में यशवंत क्लब के स्मैश हॉल में खेली जा रही 91वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्स व स्नूकर (पुरुष) चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के सुमेर मांगो ने जूनियर बिलियर्ड्स का खिताब अपने नाम किया। जूनियर बिलियर्ड्स के विजेता का फैसला राउंड राॉबिन पद्धति के आधार पर हुआ, जिसमें महाराष्ट्र के सुमेर मांगो ने अपने तीनों मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया। 90 मिनट टाइम फार्मेट के आधार पर हुए मुकाबलों में सुमेर ने पहले मुकाबले में महाराष्ट्र के ही शयान राजमी को 539-376 से, दूसरे मुकाबले में सुमेर ने गुजरात के ध्रुव पटेल को 370-321 से तथा तीसरे मुकाबले में सुमेर ने चंडीगढ़ के रणवीर दुग्गल को 585-312 से हराया।
सुमेर मागो ने पहला राष्ट्रीय खिताब सब जूनियर बिलियर्ड्स राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भोपाल 2021 में जीता था, वहीं दूसरा राष्ट्रीय खिताब जूनियर पूल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2023 इंदौर में तथा तीसरा राष्ट्रीय खिताब मौजूदा जूनियर बिलियर्ड्स राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 इंदौर जीता।

दूसरा स्थान चंडीगढ़न के रणवीर दुग्गल ने हासिल किया। उन्होंने दो मुकाबले जीते। पहले मुकाबले में रणवीर ने शयान राजमी को 528-365 से तथा दूसरे मुकाबले में रणवीर ने ध्रुव पटेल को 437-431 से पराजित किया।
तीसरा स्थान ध्रुव पटेल ने शयान राजमी को 545-473 से हराकर हासिल किया। वहीं चौथे स्थान पर शयान राजमी रहे।
इसके पहले खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सुमेर मांगो ने कर्नाटक के मयंक कार्तिक को 331-273 से, रणवीर दुग्गल ने गुजरात के मयूर गर्ग को 321-272 से, ध्रुव पटेल ने महाराष्ट्र के आर्यन पारुलकर को 408-141 से तथा शयान राजमी ने म.प्र. के तथ्य सचदेव को 317-248 से हराया था।

सबजूनियर बालक के बिलियर्ड्स में तीसरा स्थान तेलंगाना के वैभव चड़्ढा ने तमिलनाडु के जे. नवीन कुमार को 125-124 से हराकर जीता था।

सीनियर बिलियर्ड्स के मुकाबलों में वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ियों का वर्चस्व कायम है। बेस्ट ऑफ फाइव फार्मेट में खेले जा रहे पहले दौर के मुकाबलों में आरएसपीबी के रॉबिन डिसूजा ने पंजाब के राज मोहन को 3-0 से, आरएसपीबी के आदित्य अग्रवाल ने राजस्थान के जगदीश प्रसाद को 3-0 से, पीएसपीबी के ध्वज हरिया ने तमिलनाडु के विजय निचानी को 3-1 से, पीएसपीबी के ऋषभ शाह ने आंध्र प्रदेश के गोविंद राज रेड्ड़ी को 3-0 तथा पीएसपीबी के देवेंद्र जोशी के झारखंड के अमन कुमार को 3-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *