492 करोड़ की लागत से बनेगा इंदौर का नया रेलवे स्टेशन

  
Last Updated:  February 27, 2024 " 01:22 am"

अगले 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा स्टेशन का पुनर्विकास।

तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा सात मंजिला नया स्टेशन।

स्काई ब्रिज के जरिए सरवटे बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशन से भी होगा कनेक्ट।

इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअली 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें देश के 553 स्टेशनों का पुनर्विकास और 1500 आरओबी व अंडरपास शामिल हैं।
इनमें रेलवे के रतलाम मंडल के इंदौर सहित 11 स्टेशनों का भी पुनर्विकास होगा।इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मोदी के रेलवे परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण और उद्बोधन को देखा और सुना गया। सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा, मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, टीनू जैन, अजीत सिंह नारंग, अन्य आमंत्रित अतिथि, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद इंदौर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के शिलालेख का सांसद शंकर लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने अनावरण किया।

आगामी 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा नया स्टेशन।

इस मौके पर अपने विचार रखते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं वाला नया स्टेशन अगले 42 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर स्टेशन का पुनर्विकास आने वाले 50 सालों की जरूरत को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। नए बनने वाले रेलवे स्टेशन का क्षेत्रफल वर्तमान स्टेशन से 10 गुना ज्यादा होगा। यहां से एक लाख से ज्यादा यात्री प्रतिदिन ट्रैवल कर पाएंगे और 500 से ज्यादा कारों की पार्किंग की जगह भी होगी।

जीरो वेस्ट होगा नया स्टेशन।

सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि नया रेलवे स्टेशन इंदौर की गरिमा के अनुरूप जीरो वेस्ट होगा। इंदौर स्टेशन पर सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे, इससे रोजाना के बिजली खर्च का एक बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा से ही आएगा।

492 करोड़ रुपए की आएगी लागत।

सांसद लालवानी ने बताया कि पहले चरण में इंदौर स्टेशन के पुनर्विकास पर करीब 492 करोड रुपए खर्च होंगे। नया स्टेशन आधुनिक होगा और यहां पर 26 लिफ्ट व 17 एस्केलेटर लगेंगे। सात मंजिला यह स्टेशन हाईटेक होने के साथ होटल, रेस्टोरेंट, मॉल व अन्य तमाम सुविधाओं से युक्त होगा। स्काई ब्रिज के जरिए इसे सरवटे बस स्टैंड और प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन भी जोड़ा जाएगा।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मनोहारी प्रस्तुतियां दी। उन्हें रेलवे की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट कर हौसला अफजाई की गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *