जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार
Last Updated: September 2, 2023 " 04:12 pm"
नई दिल्ली: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। केनरा बैंक से जुड़े 538 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले ईडी (ED) ने उनसे पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
आपको बता दें कि ईडी ने केनरा बैंक की एक शिकायत पर गोयल, उनकी पत्नी अनिता गोयल, आनंद शेट्टी और जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड के खिलाफ 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया था। इस मामले में गोयल और जेट एयरवेज के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई।
538 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड के मामले छापेमारी के बाद नरेश गोयल की मुश्किलें और बढ़ती चली गई। सीबीआई ने जांच में गोयल, उनकी पत्नी अनिता गोयल और जेट एयरवेज एयरलाइन के डायरेक्टर रहे गौरंग आनंद शेट्टी को आरोपी बनाया अपनी शिकायत में केनरा बैंक ने कहा था था कि उसने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड को 848.86 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए थे, जिनमें से538.62 करोड़ रुपये बकाया हैं।