आयुर्वेदिक कंपनी की एजेंसी दिलवाने के नाम पर की जा रही ठगी का पर्दाफाश

  
Last Updated:  August 17, 2022 " 08:49 pm"

कंपनी के संचालकों व पांच महिलाओं सहित आठ गिरफ्तार।

क्राइम ब्रांच ने किया फर्जीवाड़े का खुलासा।

इंदौर : The Dream Hub कंपनी की एजेंसी दिलवाने और आयुर्वेदिक दवाओं,कास्मेटिक, इलेक्ट्रिकल्स,फिटनेस के प्रोडक्ट, के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। कंपनी के ऑफिस इंचार्ज सहित 08 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। ये 17 वी ऐसी फर्जी कंपनी है, जिस पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है।

ऐसे कसा कंपनी पर शिकंजा।

क्राइम ब्रांच इंदौर में तमिलनाडु के आवेदक जे. दिलीप कुमार जैन पिता बी. जालमचंद निवासी 1/266 बिग स्ट्रीट करंबटुर जिला तिरूवल्लूर द्वारा धोखाधडी संबंधी शिकायत की गई थी, जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमिष अग्रवाल के निर्देशन में फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल से कराई गई। आवेदक से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई। जांच में पता चला कि आवेदक को the dream hub कंपनी की फर्जी डीलरशिप, एजेंसी दिलवाने एवं उसके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कस्टमर उपलब्ध करवाने का कहकर और प्रोडक्ट की अधिक डिमांड होने का झूठा दावा कर कस्टमर से और 50 हजार रूपये की डिमांड की गई। आवेदक को 15 हजार का एक्स्ट्रा प्रॉफिट होने का और प्रति माह 50-60 हजार रूपए का लाभ होने का प्रलोभन भी दिया गया। आवेदक से 54,200/– रू लेकर न कोई प्रोडक्ट नहीं दिया गया और न ही कंपनी की डीलरशिप दी गई। आवेदक से कंपनी द्वारा ठगी कर रिफण्ड करने का भी झांसा दिया गया। रिफंड तो दूर कंपनी ने कॉलिंग मोबाइल नंबर भी बंद कर लिए। आवेदक से मिली जानकारी और प्रारंभिक जांच के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना खजारान पुलिस को साथ लेकर खजराना थाना क्षेत्र के योगराज पाटीदार पिता श्यासुंदर पाटीदर की मल्टी में फ्लेट नंबर 201, 659,पीपलचौक खजराना इंदौर स्थित The Dream Hub कंपनी पर छापा मारा। इस दौरान पाया गया कि ठग द्वारा फ्लैट में कम्प्युटर कोचिंग क्लास की आड़ में फर्जी कंपनी का संचालन किया जा रहा था।
दफ्तर में आरोपी (1). उमेश सिंह चौहान पिता संतोष सिंह चौहान पता महादेव तोतला नगर, ईस्ट पार्क अपार्टमेंट,इंदौर, कंपनी के संचालक एवं पार्टनर, (2). अंबरीश कक्के पिता सोमनाथ कक्के पंजाबी पता 407,मिड टाउन प्लाजा माणिक बाग रोड़, इंदौर, कंपनी के संचालक एवं पार्टनर), (3). अनिल शर्मा पिता स्व. रामचंद्र स्वरूप शर्मा पता वार्ड नंबर 14, म.न.35 कृष्णपुरम कॉलोनी झांसी तिराहा, शिवपुरी हाल मुकाम म.नं. 90,बिजली नगर बिचोली हाप्सी इंदौर व पांच महिलाएं कंपनी में कार्यरत होना पाई गई।

पूछताछ में ये हुआ खुलासा।

क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर थाना खजराना क्षेत्र- में सितंबर 2021 से The Dream Hub कंपनी का कॉल सेंटर संचालित होना पाया गया, जहां कंपनी के नाम से मोबाइल नंबर 8962110401, 8962639841, 8962556971 से कॉल के जरिए ग्राहकों से संपर्क कर उन्हे पार्ट टाइम अपने घर के आस–पास के एरिया में बिजनेस कंपनी की डीलरशिप एजेंसी दिलाने एवं प्रोडक्ट भी कंपनी के कस्टमर को बेचने का कहकर उनको प्रत्येक प्रोडक्ट डिलीवरी पर 01 हजार रुपए का प्रॉफिट और दिन में 2 से 3 कस्टमर देने का प्रलोभन देकर फंसाया जाता था। आवेदकों से पैसे ऑनलाइन पेमेंट कंपनी के फेडरल बैंक खाता क्रमांक 21420200008188 IFSC CODE FDRL0002142 तथा कर्नाटका बैंक खाता क्रमांक 352200010093701 IFSC CODE KARB000352, में ट्रांसफर करवाकर उन्हे कस्टमर एवं प्रोडक्ट्स नहीं भेजते हुए, ठगी की जाती थी।
आरोपी युवतियां एवं पुरूष फर्जी नाम का उपयोग कॉलिंग करने के लिए करते थे।

18 मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद।

आरोपियों से 18 मोबाइल फोन, कंप्यूटर्स एवं ठगी के शिकार ग्राहकों की लिस्ट जिसमें लाखों का हिसाब किताब सहित अन्य सामग्री बरामद की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना में धारा 420,406,409,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *