बालिकाओं के साथ आपत्तिजनक हरकत करने का है मामला।
जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने दी राहत।
झाबुआ – झाबुआ के डिप्टी कलेक्टर सुनील झा को बालिकाओं के साथ कथित आपत्तिजनक हरकत के मामले में न्यायालय ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है।
बता दें कि झाबुआ के डिप्टी कलेक्टर सुनील झा पर अनुसूचित जनजाति आश्रम में निरीक्षण के दौरान आदिवासी बालिकाओं के साथ अवांछित हरकत करने का आरोप लगाया गया, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए डिप्टी कलेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस बीच आरोपी डिप्टी कलेक्टर की जमानत अर्जी को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए जमानत दे दी है।
Facebook Comments