इंदौर : लगातार आ रही निराशाजनक खबरों के बीच शुक्रवार को कोरोना पर जिंदगी की विजय की सुकून देनेवाली खबर भी आई। इसने उम्मीद के टिमटिमाते दिए में जैसे नई ऊर्जा भर दी।
12 योद्धाओं ने दी कोरोना को मात।
संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को अरविंदो हास्पिटल से कोरोना के 12 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर रवाना हुए। इनमें *टाट पट्टी बाखल की आलिया ख़ान* भी शामिल है। आलिया के अलावा
सर्वश्री प्रवीण सोनी, उज़ेर ,फ़रीदउल्लाह ,आफ़ताब ,अमलुद्दीन ,इमरान ,समीर ख़ान ,मोहम्मद अमजद ,डॉक्टर आकाश तिवारी ,गुलमिन और शाकिब भी पूर्ण स्वस्थ होने के बाद शासन- प्रशासन, डॉक्टर व नर्सेस को उनकी जिंदगी बचाने दुआ देते हुए अपने घर रवाना हुए । कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ जिंदगी की जंग जीतने की खुशी उनके चेहरों पर साफ नजर आ रही थी। अरविंदो अस्पताल के डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टॉफ ने भी कोरोना को हराने वाले इन योद्धाओं को तालियां बजाकर खुशी- खुशी विदा किया।
पहले भी 10 मरीज दे चुके हैं कोरोना को मात।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी कोरोना संक्रमित रहे 10 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। इसतरह अभी तक 22 मरीजों ने कोरोना को पटखनी देने में कामयाबी हासिल कर ली है।