इंदौर : जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने टीकाकरण के स्लॉट बुकिंग की साइट हैक होने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि स्लॉट का कुछ ही पलों में बुक होना, यहां तक की देर रात भी तुरत बुक होना किसी गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहा है। डॉ. जड़िया ने जिला प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी आशंका से अवगत कराया है।
साइबर सेल को सौंपी जांच।
पता चला है कि डॉ. जड़िया की आशंका को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने इस बारे में डीआईजी मनीष कपूरिया से चर्चा कर साइबर सेल को जांच सौंपी है।
जारी रहेगा टीकाकरण।
इस बीच डॉ. जड़िया ने साफ किया है कि सोमवार और बुधवार के सत्र में पूर्व की तरह टीकाकरण जारी रहेगा। आगामी सत्रों के लिए पर्याप्त मात्रा में डोज उपलब्ध हैं।
Facebook Comments