इंदौर : टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को इंदौर में नवनियुक्त आयकर आयुक्तों का स्वागत किया।
टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीए जे पी सराफ, मानद सचिव सीए डॉ अभय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सीए शैलेंद्र सिंह सोलंकी, सीए विजय बंसल एवं नीलेंदु दवे ने मुख्य आयकर आयुक्त प्रदीप हेड़ाऊ, प्रधान आयकर आयुक्त (हेड क्वार्टर) राहुल रमण, प्रधान आयकर आयुक्त राजेश कुमार साह, आयकर आयुक्त (केंद्रीय) किशोर सिंह, अतिरिक्त आयकर आयुक्त (अन्वेषण) राजेश मीणा एवं अतिरिक्त आयकर आयुक्त संदीप आहूजा का आत्मीय स्वागत किया।
चर्चा के दौरान दोनों पक्षों ने परस्पर सहयोग से एक आदर्श कर प्रशासन व्यवस्था निर्मित करने पर सहमति जताई।
Facebook Comments