लायंस क्लब ने मेडिकल कॉलेज को भेंट किये 8 वेंटिलेटर

  
Last Updated:  April 12, 2020 " 06:13 pm"

इन्दौर : कोरोना वायरस कोविड-19 की आपदा से निपटने के लिये लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 जी 1 ने मेडिकल कॉलेज इंदौर को आठ वेंटिलेटर उपलब्ध कराये हैं। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिन्दल व डॉ. सुमित शुक्ला को यह वेंटिलेटर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय सेंगर ने भेंट किये।
एमटीएच अस्पताल में कोविड19 सेंटर बनाया जा रहा है, जहाँ ये वेंटिलेटर उपयोग में लाये जायेंगे । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय सेंगर ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विगत 100 सालों से पूरी दुनिया में इस प्रकार की आपदाओं में हमेशा अग्रणी रूप से सेवा कार्य करता रहा है। इसी सिलसिले में 8 वेंटिलेटर तथा 500 बॉटल सेनिटाइजर एमजीएम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिन्दल एवं कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित शुक्ला को भेंट की गई। इस अवसर पर पीडीजी डॉ. जवाहर बिहाणी, रीजन चेयरपर्सन चन्द कुमार चौहान, लायंस क्लब के रश्मि गुप्ता, डॉ. साधना सोढ़ानी, सरला सामरिया, रवि चौधरी और अतुल खरे मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *