इंदौर : चंदनगर पुलिस ने औरंगाबाद से दिल्ली के लिए भारी मात्रा में अवैध शराब ले जा रहे ट्रक को पकड़ा। ट्रक से किंगफिशर बीयर की अवैध शराब की कुल 1500 पेटी जब्त की गई।
पुलिस थाना चंदन नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक NL01 AF3638 नावदापंथ से इंदौर शहर की ओर आ रहा है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां भरी हुई हैं। मुखबिर की सूचना पर तत्काल चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नेमा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम तैयार कर चंदन नगर चौराहे पर लगाई गई। पुलिस टीम को जैसे ही वह ट्रक आता हुआ दिखा तो घेराबंदी कर ट्रक को रोका। ट्रक को चेक करने पर उसमें किंगफिशर बीयर की पेटियां भरी पाई गई। पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम आशम पिता इदरीश खान उम्र 34 साल निवासी ग्राम पिपरोली थाना रामगढ़ जिला अलवर राजस्थान का होना बताया। शराब के कागजात चेक करने पर वैधानिक रूट औरंगाबाद से दिल्ली वाया सेंधवा, रतलाम का होना पाया गया पर ट्रक चालक निर्धारित रूट से अलग इंदौर शहर में शराब लेकर आ रहा था, जिससे यह प्रतीत होता है की ट्रक चालक शराब को कहीं और बेचने की फिराक में था। 1500 किंगफिशर बीयर की पेटियों की कीमत लगभग 37 लाख रुपए होना पाई गईं। उक्त प्रकरण में थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से उक्त शराब के बारे में पूछताछ जारी है।