खण्डवा : आरपीएफ जवानों की तत्परता से ट्रेन के नीचे पटरियों पर गिरे युवक की जान बच गई। युवक को मामूली खरोंच आई।
ये घटना खण्डवा रेलवे स्टेशन पर घटित हुई।आरपीएफ थाने के मुताबिक, खालवा तहसील के रोशनी (पाडल्या) निवासी श्याम पिता रामू मार्को उम्र 24 वर्ष मुंबई में केटरिंग का काम करता है। गुरुवार रात वह गाड़ी संख्या अप 20104 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट ट्रेन से मुंबई जा रहा था। उसके साथी ट्रेन में सवार हो गए पर चढ़ने के दौरान श्याम का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के नीचे पटरियों पर गिर गया। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार और हेड कांस्टेबल उर्मिला सिकरवार ने ये नजारा देखा तो दौड़ लगाकर और रेल गार्ड को जोर- जोर से आवाज लगाकर ट्रेन को रुकवाया। इसके बाद श्याम मार्को को ट्रेन के नीचे से सुरक्षित निकाल लिया गया। उसे घटना में उसे मामूली चोट आई। स्टेशन पर मौजूद लोगों और रेलवे अधिकारियों ने आरपीएफ जवानों की इस सजगता और मानवीयता की सराहना की।