ट्रैफिक मित्र अभियान का सोमवार को होगा शुभारंभ

  
Last Updated:  August 5, 2024 " 01:06 am"

बकाया जलकर में वन टाइम सेटलमेंट के तहत दी जाएगी 50 फीसदी छूट।

200 से अधिक विकास कार्यों का भी महापौर विधानसभावार करेंगे शुभारंभ।

आत्मनिर्भर नगर निगम और समग्र विकास के 02 वर्ष पूर्ण।

इंदौर : आत्मनिर्भर नगर निगम और समग्र विकास के 02 वर्ष पूर्ण होने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में सोमवार दिनांक 05 अगस्त 2024 को इंदौर की समस्त विधानसभाओं में 200 से अधिक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ और विकास कार्यो का लोकार्पण व शुभारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद, समस्त विधायकगण,सभाती, महापौर परिषद के सदस्य, पार्षदगण व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक मित्र अभियान की भी शुरुआत की जाएगी।

जलकर में वन टाइम सेटमेंट योजना।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर के जलकरदाताओ के खाते में वर्ष 2022-23 तक की दर्ज बकाया राशि की 50 प्रतिशत राशि का एक मुश्त भुगतान करने पर शेष बकाया राशि का समायोजन कर खातो को नियमित करने का निर्णय लिया गया है, इस हेतु शहर के 100 से अधिक स्थानों पर दिनांक 5 अगस्त से 24 अगस्त तक जलकर खातों के नियमितिकरण का अभियान चलाया जाएगा।

ट्रैफिक मित्र अभियान।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अनुसार शहर में यातायात को सुगम बनाने के उददेश्य से दिनांक 5 अगस्त से ट्रैफिक मित्र अभियान बॉस्केटबॉल स्टेडियम से प्रारम्भ किया जा रहा है, इस महाअभियान के तहत 1 हजार से अधिक स्टूडेंट, डॉक्टर, वकील, समाजसेवी और पत्रकार प्रत्येक शनिवार और रविवार को शहर के विभिन्न चौराहो पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे।

अभियान की शुरूआत पहले से ट्रैफिक विशेषज्ञ, आरटीओ, नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम द्वारा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को ट्रैफिक नियमों के पालन की जानकारी दी जाएगी। ट्रैफिक मित्र अभियान के तहत वर्षभर ट्रैफिक मीटिंग, ट्रैफिक टॉक, ट्रैफिक शपथ, नो हेलमेंट नो एन्ट्री, मै हॅू ट्रैफिक मित्र जैसे अभियान के साथ ही 250 से अधिक जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे।

200 से अधिक जनकल्याणकारी योजना व विकास कार्यो का लोकार्पण/शुभारम्भ।

निगम परिषद के दो वर्ष पूर्ण होने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति में 200 से अधिक योजनाओं और विकास कार्यों का शुभारंभ व लोकार्पण भी विधानसभावार किया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *