अब सुबह नौ बजे से पहले नहीं लगेंगे स्कूल।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जारी किया आदेश।
इंदौर : दो दिन हुई मावठे की बारिश से तापमान में गिरावट आ गई और ठंड का प्रकोप बढ़ गया।इस बात को देखते हुए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने इंदौर जिलान्तर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय, अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त/सीबीएसई/आईसीएसई/माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से संबंद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के समस्त स्कूलों का संचालन किसी भी स्थिति में प्रात: 9 बजे से पूर्व नहीं करने का आदेश जारी किया है। आदेश का उल्लंघन होता पाए जाने पर संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही गई है।
Facebook Comments