इंदौर : शातिर वाहन चोरों की गैंग को डकैती की योजना बनाते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर इंदौर ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने पांचों आरोपियों को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न जिलों से चोरी की गईं कुल 16 मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 20 लाख रूपए) बरामद की गई। आरोपियों को
मुखबिर की सूचना पर सिरपुर तालाब की पाल पर बैठकर डकैती की योजना बनाते पकड़ा गया।
ये हैं आरोपियों के नाम- पते।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम 1. अमजद खान पिता अकबर खान निवासी भील मोहल्ला, जवाहर टेकरी इंदौर 2. संदीप परमार पिता करणसिंह परमार निवासी सिंहासा धार रोड़ इंदौर 3. अनिल बोडाना पिता रामचंद्र बोडाना निवासी ग्राम सिंहांसा इंदौर 4. सूरज देवड़ा पिता उदयराम देवड़ा निवासी ग्राम काली खेड़ी खुर्द नाहरगढ़ मंदसौर और 5. अर्जुन डांगी पिता लालसिंह डांगी निवासी ग्राम हाथीबोलिया नाहरगढ़ मंदसौर का होना बताया।
आरोपियों के कब्जे से मौके पर 05 मोटरसाइकल, लोहे की टॉमी, मिर्ची पाउडर, लोहे की रॉड, लोहे के दो धारदार छुरे व एक रस्सी बरामद हुई।
थाने लाकर आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त पांचों वाहन चोरी किए जाना कबूल किया। सघन पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से कुल 16 मोटरसाइकिल चोरी की जब्त की गई।
आरोपी इंदौर में द्वारकापुरी क्षेत्र, राजेन्द्र नगर, भंवरकुआं, चन्दन नगर, रीजनल पार्क एवं इन्दौर के अन्य क्षेत्रों में पैदल घूमते थे और वाहन चोरी कर यहां से मंदसौर में ले जाकर अपने साथियों को चलाने दे देते थे। फिर मंदसौर से वापस आकर रतलाम, जावरा, नागदा, आदि जगह से मोटरसाइकिल चुराकर लाते थे जिन्हें इंदौर में चलाते थे।